सुरक्षा गार्ड का संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
सुरक्षा गार्ड का संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* सुरक्षा गार्ड का संदिग्ध अवस्था में हुई मौत। परिजन ने जताया हत्या का आशंका।
*स्टोरी :-* सुरक्षा गार्ड का संदिग्ध अवस्था में शव हुआ बरामद। परिवार में मचा कोहराम। परिजन हत्या का जता रहा आशंका। अक्रोषित लोग आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां सिमरी बख्तियारपुर बुनियादी केंद्र में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड का संदिग्ध अवस्था मे पुलिस ने शव बरामद किया है।जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक की पहचान शिव नंदन तांती के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है जो भौरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं परिजनों ने सुरक्षा गार्ड की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।हालांकि की घटना का स्पष्ट खुलासा अभी तक नही हो पाया है
बताया जा रहा है कि बुनियादी केंद्र के सबसे ऊपरी मंजिल के कमरे से निजी सुरक्षा गार्ड का शव बरामद किया गया है।वही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हालांकि बुनियादी केंद्र का पूरी ब्लीडिंग सीसीटीवी कैमरा से लैस है वहीं सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
वहीं अक्रोषित लोग घंटो रोड जाम कर आगजनी कर उग्र प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन कर रहे पुनपुन यादव की माने तो जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि आपके थाने से 10 कदम पर इतनी बड़ी घटना हुई है वो होनहार लड़का था रात में नाईट ड्यूटी करता था और रात में पढ़ाई करता था ऐसे लोग का हत्या हो गया है।हमलोग कहाँ सुरक्षित है ।हमलोग प्रशासन से मांग करते हैं इसकी न्यायिक जांच की जाय और मृतक के परिजनों को कंपनी से 20 लाख का मुआवजा दिया जाय।
Subscribe to my channel



