तस्करी को ले जा रहे 185 कछुआ वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से आर पी एफ़ पूलिस ने किया बरामद
तस्करी को ले जा रहे 185 कछुआ वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से आर पी एफ़ पूलिस ने किया बरामद

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* तस्करी को ले जा रहे 185 कछुआ वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से आर पी एफ़ पूलिस ने किया बरामद। बरामद कछुआ आर पी एफ़ पुलिस वन विभाग को सौंपा। वन विभाग जांच में जुटी।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा से है जहां आज शनिवार को आरपीएफ की टीम ने दिल्ली से सहरसा आई वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी के लिए लाए गए दुर्लभ प्रजाति के 185 कछुआ को बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान तस्कर फरार हो गया।जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम सहरसा स्टेशन पहुंचा। जहां आरपीएफ की टीम ने 185 कछुवा को वन विभाग की टीम को सुपुर्द किया। दरअसल दिल्ली से सहरसा स्टेशन पहुंची वैशाली एक्सप्रेस में लावारिस हालत में बोड़ा में बंद कुछ होने की सूचना आरपीएफ को दिया गया । जिसके बाद आरपीएफ की टीम ट्रेन से जब सभी बोरे को उतारा और चेक किया तो 185 कछुवा बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान तस्कर फरार हो गया ।जिसका सूचना आरपीएफ की टीम ने वन विभाग को दिया। जब वन विभाग की टीम सहरसा स्टेशन पहुंचीं तो आरपीएफ ने जप्त कछुवा को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत वन विभाग के अधिकारी की माने तो दिल्ली से सहरसा आई वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान सात बोरे में बंद दुर्लभ प्रजाति के 185 कछुआ को बरामद किया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है।
Subscribe to my channel



