Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
सनराइज कलब गम्हरिया के तत्वाधान में देवाडीह सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का किया गया साफ सफाई
सनराइज कलब गम्हरिया के तत्वाधान में देवाडीह सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का किया गया साफ सफाई

सनराइज कलब गम्हरिया के तत्वाधान में देवाडीह सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का किया गया साफ सफाई
संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
दिन – रविवार को “सनराइज क्लब गम्हरिया” के तत्वाधान में गम्हरिया गांव के सभी भूमिदाता तथा सनराइज क्लब के सम्मानित संरक्षकगण, पदाधिकारीगण, सभी सक्रिय सदस्यगण की आपसी ताल मेल के आधार पर बहुत दिनों से अधूरा देवाड़ीह सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का सुचारू रूप से काम आज प्रारंभ किया गया l जिसमें भूमिदाता सनराइज क्लब गम्हरिया की ओर से बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद, जिनके सहयोग से आज हम सभी गम्हरिया वासी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि अब जो सुंदरबांध छठ घाट पर जाने में परेशानी हो रही थी, उस परेशानी से हम सबों को निजात मिल गया है l साथ ही साथ वहां के मुखिया तथा जिला परिषद अध्यक्ष का महत्वपूर्ण सहयोग से उस रास्ता का निदान किया जा सकता है
Subscribe to my channel


