उन्नाव रामचंद्र प्रधान के विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात अपनी विकास निधि से किया परियोजनाओं का शिलान्यास
रामचंद्र प्रधान के विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात अपनी विकास निधि से किया परियोजनाओं का शिलान्यास

गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट

लखनऊ/उन्नाव। विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान द्वारा निर्वाचित होने के उपरांत अपनी विकास निधि से उन्नाव में 18 और लखनऊ में 32 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान ने बताया इस विकास की कड़ियां को आगे बढ़ाने में जो आप सभी क्षेत्र वासियों ने मुझे आशीर्वाद दिया जिस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। रामचंद्र प्रधान ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखते हुए उच्च स्तरीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने की मांग की। बता दें रामचन्द्र प्रधान ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विशेष मांग पर जनपद उन्नाव में फैक्ट्रियों के कारण हो रहे नुकसान एवं उस पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया। रामचंद्र प्रधान ने शिलान्यास के दौरान बताया कि उन्नाव में गौरवशाली ऐतिहासिक स्थल पर यह घाट को पर्यटन में घोषित करने तथा अन्य पौराणिक मंदिरों का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर आग्रह भी किया है। रामचंद्र प्रधान ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की धारणा को आगे बढ़ाते हुए बिना भेदभाव के हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Subscribe to my channel


