फिरोजाबाद एवीबीपी के पदाधिकारियों ने कालेजों में चलाया सदस्यता अभियान
एवीबीपी के पदाधिकारियों ने कालेजों में चलाया सदस्यता अभियान

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला: एवीबीपी के पदाधिकारियों ने कालेजों में चलाया सदस्यता अभियान
टूंडला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में टूंडला नगर के कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अभाविप विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, अभाविप टूंडला नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना, नगर सहमंत्री फिरोजाबाद आदर्श भारद्वाज, तहसील संयोजक मोहित गोस्वामी, अभि प्रताप सिंह आदि पदाधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाते हुए सन शाइन इंटर कॉलेज, कौशल विकास केंद्र, बीएस मार्शल आर्ट एकेडमी पर विद्यार्थियों व शिक्षकों की सदस्यता की गई। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष सदस्यता अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेजों, कैंपस, कोचिंग सेंटर्स में जाकर बच्चों की सदस्यता करती है। विद्यार्थी परिषद छात्र जीवन में आने वाली समस्याओं के निदान के लिए कार्य करती है। विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद का बीज रोपित कर अपने देश से प्रेम करना सिखाती है। नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को गढ़ने का कार्य करती है। परिषद में विद्यार्थियों के साथ ही उनके मार्गदर्शन के लिए शिक्षक व शिक्षाविद भी कार्य करते हैं। विद्यार्थी परिषद 13 से अधिक आयामों के रूप में भी कार्य करती है। इस अवसर पर संजीव तौमर, नगर उपाध्यक्षा अमिता जैन, राज सर, आयुषी जादौन, शिवानी, मृणालिनी, हेमंत सर,अमित सर आदि का सदस्यता में मुख्य सहयोग रहा।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



