गढ़वा आवास को लेकर समीक्षात्मक बैठक

दयानंद यादव रिपोर्ट

*आवास को लेकर समीक्षात्मक बैठक, लिए गए अहम निर्णय:*–गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड समन्वयक और ऑपरेटर द्वारा आवास को लेकर समीक्षा बैठक किया गया जिसमे सभी पंचायत स्वयंसेवक को बताया गया की आप सभी को आदेश दिया जाता है 2016 से लेकर 2021 तक आवास में न्यून प्रगति होने कारण आप सभी पर स्पष्टीकरण होगा अगर आपके द्वारा आवास पूर्ण नही कराया गया तो आप सभी के ऊपर स्पष्टीकरण होगा 2021–22 में भी एकदम न्यून प्रगति है प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार के द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री आवास को ससमय अगर लाभुक पूरा नहीं करता है तो उसे थाना द्वारा नोटिस निर्गत किया जाएगा ,अगर फिर भी नही बनाएगा तो उस लाभुक के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए उस लाभुक पर एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा समीक्षा में उपस्थित प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार,प्रधानमंत्री आवास के ऑपरेटर संजय कुमार ,पंचायत स्वयंसेवक अनिल कुमार,सुनंद कुमार ओमप्रकाश प्रजापति,अजीत कुमार सिंह,मदन गुप्ता,सिताबी यादव,विनय कुमार ,राकेश पासवान, मुरारी पासवान ,शंकर पासवान,शशिभूषण पांडेय,राजेश दुबे,निरंजन पासवान इत्यादि
Subscribe to my channel



