फिरोजाबाद सांसद ने संसद मे उठायी टूंडला अनवारा रोड सहित भारतीय रेलवे समस्या

फिरोजाबाद साँसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने संसद मे रेलयात्रियों को हो रही जान माल की हानि की समस्याओं से रूबरू करवाया, उनके अनुसार रेल के दरवाजे से आये दिन यात्रियों के उतरने और चढ़ने से जान जोखिम मे रहती है कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। तो कई लोगों की मौत तक हो जाती है। अतः उन्होंने अध्यक्ष महोदय और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से निवेदन किया कि मेट्रो ट्रेन के दरवाजे की तरह रेल के भी स्वचलित दरवाजे हो जिससे यात्री न गिरे और न ही जनहानि होंl साथ ही साथ
फिरोजाबाद लोकसभा के टुंडला रेलवे स्टेशन से गाँव नगला छुटिया, अनवारा से यात्री अपने गांव आते जाते है लेकिन पानी भरा होने की वजह से आने जाने के रास्ते मे परेशानी आयी है, इस संबंध में रेल महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे विभाग को भी सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है,गांव वाले धरना दे रहे हैं। यह साँसद ने रेलवे मंत्री से अनुरोध किया है कि पहले की तरह गाँव वालों की निकलने की उचित व्यवस्था की जायेl
ब्यूरो चीफ ललित कुमार यादव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



