आगरा बैंक कर्मियों की मनमानी से परेशान खाताधारक

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट

ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त का मामला
1 हफ्ते से भटक रहे हैं लोग
पिनाहटl कस्बा क्षेत्र में स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त मैं खाता धारक करीब 1 हफ्ते से परेशान है बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई किलोमीटर दूर से चलकर आने वाले खाताधारक कई घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौट रहे हैं इन खाताधारकों में कई तो बहुत ही लाचार और वृद्ध लोग हैं जिन्हें देखकर भी इन लापरवाह बैंक कर्मियों का दिल नहीं पसीजा है बुधवार को तो एक बुजुर्ग बैंक कर्मियों के सामने ही रो पड़ा उसका कहना था कि वह कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा है घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी बैंक कर्मी उसकी एक नहीं सुनते हैं जब मीडिया कर्मियों की टीम ग्रामीण बैंक पहुंची तो देखा के बाहर नेटवर्क नहीं है का बोर्ड लगा था और अंदर अपने चहेतों को पैसों की निकासी कर रहे थे और दर्जनों लोग बैंक परिसर में निकासी की आस में देर शाम तक बैठे रहे लोगों का कहना है कि आए दिन इस बैंक के कर्मचारी लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते है
Subscribe to my channel

