चित्रकूट विधवा आरती शुक्ला को अभी तक नहीं मिला कोई सरकारी लाभ

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
जनपद चित्रकूट के राजापुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 रूपौलिहा टोला में आज एक निहायत ही करीब असहाय विधवा महिला ने अपनी समस्याएं गिनाई।
यह महिला वाकई इतनी गरीबी में जीवन यापन कर रही है जिसका शब्दों में उल्लेख करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है इस महिला की अव्यवस्था देखकर और आपबीती सुनकर ह्रदय द्रवित हो जायेगा
आरती शुक्ला जी के पास 5 बच्चे हैं तीन लड़की और दो लड़के , रीता, लक्ष्मी, काजल, शिवा और कार्तिक
अब आज कि इस महंगाई में आरती शुक्ला के पास इन बच्चों के पढ़ाई लिखाई पालन पोषण के लिए किसी भी प्रकार की कोई दूर दूर तक व्यवस्थाएं नहीं है। इस परिवार कि आज की यह स्थिति है कि बच्चे कभी-कभी पानी पीकर ही भूखे पेट सो जाते हैं पूरे घर में शायद ही अन्न का एक दाना भी कही मिल जाए।
अब ऐसे में यह दुखी निर्धन महिला कैसे जीवन यापन कर रही होगी इसका आप अनुमान लगा सकते हैं जो व्यक्ति अपने बच्चों को सुबह शाम का भोजन ना दे सके जिसके पास भोजन की कोई व्यवस्था ना हो अब इससे बड़ी दुख की और कोई बात नहीं हो सकती हैं मेरे समझ से यह दुनिया के सबसे बड़ी सजा होगी इस परिवार के लिए। सरकारी सुविधाओं के नाम पर ना इनका राशन कार्ड है ना इनका आवास है ना ही इनको शौचालय प्राप्त हुआ है और सबसे बड़ी बात यह कि यह महिला विधवा है विधवा पेंशन भी नहीं मिल रही है
अब ऐसे में आखिर इन 5 बच्चों का पालन पोषण पढ़ाई लिखाई यह निर्धन महिला कैसे करें और आपको बता दें कि जिस मकान में यह परिवार रह रहा है चारों तरफ से बहुत ही जीर्ण अवस्था में है कभी भी यह कच्चा मकान गिर सकता है और इस परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रियय घटना घट सकती है भारी ठंड है और ऊपर से बारिश भी हो रही है यह परिवार जाएं भी तो कहां जाएं खंडहर के रूप में तब्दील हो चुके मकान में यह गरीब परिवार रहने को मजबूर है।अभी भी आरती शुक्ला जैसे बहुत सी असहाय निर्धन अबला विधवा महिलाएं हैं जिन्हे सरकारी सुविधाओं की सख्त जरूरत है और सरकारी सुविधाओं की वाकई सही हकदार है पात्र हैं लेकिन इन पात्र परिवारों को सुविधाएं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ झूठे दिलासे दिए जाने के अलावा और कुछ नही मिल पाया
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



