Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : *छःवांछित वारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
बेनीगंज/ हरदोई- पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा व ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने छः वांछित वारंटी नेवादा लोचन निवासी डब्ल्यू पुत्र राम शंकर, भगवंतापुर निवासी श्याम बिहारी पुत्र कैलाश, इकरी निवासी वीरेंद्र पुत्र उजागर, चहलैय्या निवासी विनीत पुत्र अमरीश, बंशीपारा निवासी बलिराम पुत्र होरीलाल, व गढ़ीनेवादा निवासी मनोज सिंह पुत्र राकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Subscribe to my channel


