सहरसा बिहार 18 कार्टन विदेशी शराब समेत व्रीद्ध कारोबारी चढा पुलिस के हत्थे।कारोबारी से पूछताछ कर पुलिस भेजा न्यायिक हिरासत में।
18 कार्टन विदेशी शराब समेत व्रीद्ध कारोबारी चढा पुलिस के हत्थे।कारोबारी से पूछताछ कर पुलिस भेजा न्यायिक हिरासत में।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार में एक ओर जहां शराब बंदी कानून लागू है फिर भी कारोबारी अपने इस धंधे से बाज नहीं आ रहे है।हालांकि पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन कारोबारी बड़ा से बड़ा खेप मंगाने में कामयाब हो जाती है।जी हां ये ताजा मामला सहरसा जिले का है जहां सलखुआ थाना क्षेत्र के कोशी बांध के समीप गोरदह सड़क किनारे झोपड़ीनुमा गठुल्ला से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सलखुआ पुलिस को सफलता हांशील हुआ है। वहीं शराब कारोबार से जुड़े एक वृद्ध गृहस्वामी को सलखुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गृहस्वामी गोरदह निवासी वृद्ध राजेन्द्र दास के रूप में पहचान की गई। गिरफ्तारी को लेकर सलखुआ पुलिस ने बरामद शराब व गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सहरसा न्यायालय भेज दिया।
वहीं बरामद बिदेशी शराब को लेकर सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि बुते देर रात शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी उसी गुप्त सूचना के आधार पर कअनि पिंकी कुमारी, एएसआई संजय कुमार समेत सदलबल के साथ छापेमारी कर 18 कार्टून रॉयल्सन गोल्ड व्हिस्की अरुणाचल निर्मित कुल 160.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर वृद्ध गृहस्वामी कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सलखुआ थानां की पुलिस के द्वारा पर्व को लेकर भी लगातार छापामारि की जा रही है। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
*BYTE :-* सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार।
Subscribe to my channel



