चित्रकूट समाजसेवी कुमकुम उपाध्याय ने सहयोगीयों के साथ मिलकर किया सराहनीय कार्य

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत नहरा में कुमकुम ने बताया भोलेनाथ के आशीर्वाद से गांव वालों के कुछ सहयोग और मार्गदर्शक लोगों के सहयोग से जहां पर हमेशा नाली गंदगी देती थी वहां पर सही निर्माण कार्य कराया और दो सौ मीटर नाली निर्माण व 115 मीटर पाइप लाइन का निर्माण कराया गया जिसमें लागत लगभग ₹50000 हजार खर्च हुआ है जिसमें हमारे मार्गदर्शक श्री रमेश कुमार गर्ग ₹6000 हरि ओम उपाध्याय ₹2000 का सहयोग श्री शिवसागर तिवारी ₹2000 का सहयोग श्री राम प्रकाश मिश्रा ₹2000 का सहयोग देकर उत्साह वर्धन किया जिससे हमारे गांव की नाली का निर्माण बरम बाबा से लेकर लोधू बाबा के चबूतरा तक और शिवसागर तिवारी के घर से नत्थू धर्मपुरा के घर तक पाइप लाइन का निर्माण बड़ाकौवन गर्ग जी के घर से मेन नाली तक पाइप लाइन का निर्माण भोलेनाथ के आशीर्वाद से संपन्न हुआ इस ग्राम पंचायत पर समाजसेवी अपने स्वयं के रुपयों से विकास कार्य करवा रहे हैं जबकि गांव में नवनिर्वाचित प्रधान के द्वारा कोई भी कार्य नहीं करवाया जा रहा शासन प्रशासन से ग्रामीणों का कहना है तत्काल प्रभाव से गांव का विकास करवाया जाए ताकि गंदगी की वजह से कोई महामारी गांव पर ना आ सके
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



