चित्रकूट रंजना बराती लाल पांडे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ग्रामीणों ने जिंदाबाद के नारे लगाए
चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की गरीबों की मसीहा, पीड़ितों की आवाज बनीं बुंदेलखंड की बेटी में मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रंजना बरातीलाल पाण्डेय के प्रचार प्रसार में जुटी अलग-अलग टीमों ने ब्लाक क्रमशः मऊ, रामनगर, मानिकपुर में सघन जनसंपर्क कर अपनी प्रिय नेता श्रीमती रंजना बरातीलाल पाण्डेय के लिए वोट मांगे। इसी दौरान डोढ़ा माफी में नुक्कड़ सभा भी हुई, जिसमें विधानसभा सुधीर सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र में बहेन रंजना की आंधी बह रही है, माफियाओं में खौफ है। ब्राह्मणों की बेटी- बहू कांग्रेस प्रत्याशी रंजना को जिताने के लिए सभी निष्ठावान कांग्रेसी एकजुट है, ये सीट हम जिता कर भेजेंगे। वहीं किसान, मजदूर, व्यापारियों की उम्मीद श्रीमती रंजना बरातीलाल पाण्डेय ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि हम बेटियों को कोई भी माफिया कमजोर न समझें, हम लड़की लड़ सकती हैं। क्षेत्र में माफियागीरी, गुंडागर्दी चलने नहीं दूंगी। कोई भी किसान खाद बीज के लिए परेशान नहीं होगा, कर्ज मुक्त हो अपना अनाज अच्छे दाम पर बेच सकेगा। हर घर के युवा को रोजगार दिलवाऊंगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता बिकाऊ नहीं है, न ही किसी भी गुंडा माफिया के आगे दबने वाली है। आम जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। जनसंपर्क के दौरान हेमराज त्रिपाठी, श्रवण शुक्ला, राजकुमार गर्ग, रामस्वरूप चतुर्वेदी पढ़ेरी, राकेश पाण्डेय, रामजी कोल, राजकुमार कोल, विकास त्रिपाठी, विनीत गौतम, अवध त्रिपाठी, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण सिंह परिहार, शिवगुलाम वर्मा, नर्वेश सचान, गुरदीन दुबे, रमादत्त तिवारी, विकास दुबे, कालीचरण राजपूत, रामसजीवन पाण्डेय, रामसुमेर पाण्डेय, अवध नरेश, गिरिजा देवी, ललिता देवी सहित सैकड़ों आदिवासी भाईयों ने प्रचार प्रसार किया।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया