मधेपुरा: सावन उत्सव पर ऑनलाइन होगी गीत-संगीत, ऑनलाइन जुड़ेंगी महिलाएं

कविता कुमारी रिपोर्ट
मधेपुरा। सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के प्रति समर्पित प्रांगण रंगमंच की बैठक टाउन हॉल परिसर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम व संगठन के विस्तार के अलावा कोरोना काल में संस्था द्वारा किए गए क्रियाकलापों, कार्यक्रमों और आय-व्यय संबंधित बातों पर चर्चा की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम सावन उत्सव पर विशेष रूप से चर्चा की गई। अध्यक्ष संजय परमार ने कहा कि प्रांगण रंगमंच द्वारा सावन उत्सव करने को लेकर कलाकारों ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खौफ से लोगों को निकालने के लिए जरूरी है कि सांस्कृति व लोक कला को फिर से जिंदा करते हुए सभी लोगों को इस अभियान से जोड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद संस्था के अधिकारियों ने संस्था के दो कर्मियों द्वारा पूर्व में किए गए क्रिया-कलापों में अनुशासनहीनता, आपत्ति जताते हुए उन्हें संस्था से अगले आदेश तक के लिए निष्कासित कर दिया है। श्री परमार ने कहा कि संस्था में अनुशासन सर्वोपरि है। अध्यक्ष ने कहा कि प्रांगण रंगमंच सामाजिक भागीदारी में भी अहम योगदान दे रही है। इसको लेकर संस्था द्वारा जारी प्रांगण रक्तदाता समूह के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। जिसमें विक्की विनायक, अक्षय कुमार और अभिषेक सोनी को प्रबंधक बनाया गया है। संस्था के संरक्षक सुकेश राणा ने कहा कि संस्था के कलाकारों द्वारा आगामी कई कार्यक्रमों को आयोजित करने को लेकर रणनीति तैयार किया है। उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रही हमारी संस्कृति को कलाकार ही जीवित रख सकते हैं। सचिव अमित आनन्द और संस्थापक सदस्य दिलखुश कुमार ने कहा कि अब हमलोग फिर से संगीत और नाट्य की प्रतिभा को निखारने को लेकर कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसकी प्रस्तुति भी कोरोना काल के बाद की जाएगी। इस दौरान ऑनलाइन किए जा रहे कार्यक्रमों में अव्वल आए प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक शिवानी अग्रवाल ने कहा कि
सावन उत्सव पर इस साल ऑनलाइन गीत-संगीत का आयोजन होगा। जिसमें ऑनलाइन महिलाएं जुड़ेंगी। सावन उत्सव को लेकर कमेटी भी बनाई गई है। बैठक में इस वर्ष सावन उत्सव में कलाकारों की ओर से पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। ताकि इससे सावन की हरियाली को और अधिक हरा भरा किया जा सके। अगले साल फिर इस सावन उत्सव को और ज्यादा धूम धाम से मनाया जाएगा। बैठक में संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद केशरी, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, बबलू कुमार, संजय कुमार, शिवानी, आशीष सत्यार्थी, संतोष कुमार, शशिभूषण, नीरज, धीरेंद्र कुमार, पप्पू आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



