जीतन राम मांझी ने कहा अब लालटेन की जरूरत नहीं।
जीतन राम मांझी ने कहा अब लालटेन की जरूरत नहीं।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* जीतन राम मांझी ने कहा अब लालटेन की जरूरत नहीं।
*स्टोरी :-* अब लालटेन की जरूरत नहीं-जीतन राम मांझी। सहरसा में दिनेशचंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
*एंकर :-* तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार हुआ तेज,स्टार प्रचारकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर अपने गठबंधन के प्रत्यशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से अपील शुरू हुआ। इसी कड़ी में आज मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनबरसा राज विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी सुप्रीमों जीतनराम मांझी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा हवाई मार्ग से पहुंचे और यहां आयोजित महती चुनावी सभा को सम्बोधित किया। यहां जूटी भारी भीड़ से अपने गठबंधन के उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया। मौके पर मौजूद पूर्व उप मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमलोगों के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं राज्य में नीतीश कुमार जी का साथ है इसलिए हमलोगों की सरकार आगे बढ़ेगी जनता आगे बढ़ेगी जनता के हाथ मे पैसा होगा हर तरह का विकास होगा।हम इस क्षेत्र के प्रभारी मंत्री रह चुके है 20 वर्षों से विधायक हूँ पहले जब बिजली आती थी तो चारो ओर हल्ला होता था बिजली आई बिजली आई का।और आज 24 घन्टा 22 घंटा 23 घंटा बिजली रहती है हर घर मे मोबाइल है हर हाथ मे मोबाइल है उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आप लालटेन से मोबाइल चार्ज कीजियेगा। नहीं तो लालटेन की क्या आवश्यकता है इसलिए तीर छाप पर बटन दबाकर आप नरेंद्र भाई मोदी को आगे बढाइये और दिनेशचंद्र यादव को भारी मतों विजयी बनावें।