स्नान करने के दौरान दो नाबालिग बच्चे की पानी में डूबने से हुई मौत
स्नान करने के दौरान दो नाबालिग बच्चे की पानी में डूबने से हुई मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* स्नान करने के दौरान दो नाबालिग बच्चे की पानी में डूबने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते गुरुवार को तिलावे नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक नाबालिग लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गयी।दूसरे नाबालिग लड़के भी जब उसे बचाने गया तो उसकी भी पानी में डूबने से मौत हो गयी।दोनो लड़के मौसेरे भाई था।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के तिलावे नदी की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस दोनो शव को देर रात पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर तफ्तीश में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक लड़के का नाम सुमित कुमार है जिसकी उम्र तकरीबन 17 वर्ष है और पतरघट थानां क्षेत्र के बिसनपुर गांव वार्ड नं 1 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं दूसरे मृतक लड़के का नाम अमृत राज है जिसकी उम्र तकरीबन 12 वर्ष है जो सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के सहमोरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।सुमित कुमार अपने मौसेरे भाई के यहां आया हुआ था।दोनो भाई स्नान करने गया था उसी दौरान हादसे का शिकार हुआ।
वहीं इस घटना को लेकर मुखिया पंकज कुमार की माने तो बहुत दुखद घटना है दो बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई है।मृतक अमृत राज के दादा का बर्खी था उसी में सारे गेस्ट लोग आए हुए थे।दोनो भाई स्नान करने गया था जिसमें अमृत राज गहरे पानी में चले गया और डूबने लगा जब उसका मौसेरे भाई देखा जो वो डूब रहा है उसीको बचाने सुमित कुमार भी पानी में कूदा जहां उसकी भी मौत हो गयी।उन्होंने ये भी बताया कि अभी हमलोग दोनो शव का पोस्टमार्टम करवाने आये हैं सदर अस्पताल।
वहीं सिमरीबख्तियारपुर थानां अध्य्क्ष सुबोध कुमार की माने तो दो बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई है।दोनो बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।जांच की जा रही है।