Breakingएक्सक्लूसिवमध्यप्रदेश

राजनैतिक संग्राम में बाहुबलियों की अग्नि परीक्षा उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व सपा के बीच जंग

राजनैतिक संग्राम में बाहुबलियों की अग्नि परीक्षा उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व सपा के बीच जंग

Spread the love
unnamed

*!!.राजनैतिक संग्राम में बाहुबलियों की अग्नि परीक्षा उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व सपा के बीच जंग: लखनऊ पूर्व व दुद्धी विधानसभा सीटों पर संग्राम, महिलाएं संभालेंगी विरासत.!!*
*पंडित श्याम शर्मा आफिस हेड प्रभारी ✍️*
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव का एलान होते ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी हालांकि अभी उपचुनाव कब होगा । इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन राज्य में दो सीटों पर अब उपचुनाव होना तय माना जा रहा है। इसके पीछे की वजह कोर्ट का एक फैसला है। जिसमें बीजेपी विधायक को 25 साल की सजा सुनाई गई है।
दुद्धी विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है। सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी सदस्यता रद्द होने की औपचारिकता अभी बाकी है हालांकि बीते दो रोज पूर्व कोर्ट द्वारा सुनाए गए इस फैसले के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने तय माना जा रहा है । ऐसे में यूपी में दुद्धी विधानसभा सीट जल्द रिक्त घोषित की जा सकती है। कोर्ट के आदेश की सूचना विधानसभा सचिवालय को मिलते ही दुद्धी सीट पर रामदुलार गोंड की सदस्यता रद्द हो जाएगी । इसके बाद दुद्धी सीट को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश की लखनऊ पूर्व सीट भी पहले से रिक्त है। इस सीट पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ने जीत दर्ज की थी लेकिन बीते महीने आशुतोष टंडन का निधन होने के बाद ये सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी । लखनऊ पूर्व से विधायक और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन का निधन बीते माह हुआ था। इस वजह से अब यूपी की दो सीटों पर उपचुनाव होना तय माना जा रहा है, हालांकि 18वीं विधानसभा में रामदुलार गोंड चौथे सदस्य होंगे, जिनकी कोर्ट से सजा पाने के बाद सदस्यता रद्द होगी । इससे पहले सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जा चुकी है। इसके अलाव खतौली से बीजेपी विधायक रहे विक्रम सिंह सैनी की भी सदस्यता जा चुकी है। विधानसभा उपचुनाव मे महिलाएं ही अपने पतियों की विरासत समालेंगी ।

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com