व्यापारियों से मोटा रकम लेकर वर्तमान सांसद और पूर्व विधायक ने सहरसा में ओवरब्रिज का काम रुकवाया विधायक ने किया बड़ा खुलासा
व्यापारियों से मोटा रकम लेकर वर्तमान सांसद और पूर्व विधायक ने सहरसा में ओवरब्रिज का काम रुकवाया विधायक ने किया बड़ा खुलासा
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* व्यापारियों से मोटा रकम लेकर वर्तमान सांसद और पूर्व विधायक ने सहरसा में ओवरब्रिज का काम रुकवाया विधायक ने किया बड़ा खुलासा…।
*एंकर :-* सहरसा में ओवर ब्रिज का मुद्दा एक बार फिर तुल पकड़ता जा रहा है एक तरफ जहां ओवरब्रिज निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर कई आरोप भी लगाए जा रहे हैं ओवरब्रिज का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉक्टर आलोक रंजन ने ओवरब्रिज वाले मुद्दे पर एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने वर्तमान सांसद के साथ पूर्व विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही साथ व्यापारियों से ओवरब्रिज के नाम पर मोटा रकम लेने का भी बड़ा आरोप लगाया है भाजपा विधायक डॉक्टर आलोक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये वही लोग है जो ओवरब्रिज निर्माण कार्य में बाधा पहुंचा रहे यह नहीं चाहते हैं कि ओवरब्रिज सहरसा में बने क्योंकि इन ओवरब्रिज के मुद्दों से यह राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं और इस मुद्दे को हमेशा बरकरार रखना चाहते हैं उन्होंने बताया कि जब हम मंत्रिमंडल में थे तो उस वक्त ओवरब्रिज निर्माण कार्य का सारा काम पूरा कर लिया गया था लेकिन वर्तमान सांसद के द्वारा इसे रुकवा दिया गया ।