हरियाणा में मजदूर को पीटने का वीडियो आया सामने
हरियाणा में मजदूर को पीटने का वीडियो आया सामने
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* हरियाणा में मजदूर को पीटने का वीडियो आया सामने। सहरसा में परिजन मजदूरी करने गए थे, एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां जिले के महिषी थाना क्षेत्र के सुंदरवन के मजदुर के साथ हरियाणा में मारपीट का विडीयो सामने आया है। जिसमें मजदुर के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है जिसका विडीयो सामने आया है। विडीयो पीड़ित मजदुर के परिजन के द्वारा आज मंगलवार को दिया गया है। पीड़ित मजदूर प्रवेश सादा के पीता के द्वारा सहरसा एसपी को आज मंगलवार 28 नवम्बर को आवदेन देकर कारवाई की मांग की गई है।
पीड़ित के पीता सीवन सदा की माने तो संजय यादव नामक मजदुर के मेठ के द्वारा सुंदरवन गांव से दस मजदुर को हरियाणा के जगादारी यमुना नगर के प्रताप नगर थाना में में मजदूरी कराने के लिए ले गया।जहां दो महीना मजदुरी करने के बाद दिवाली छठ पर्व के मौके पर पैसा का मांग किया गया। जब मजदुर के मेठ संजय यादव के द्वारा पैसा नही दिया गया तो सभी मजदूर वहां से भाग गया। लेकीन प्रवेश सादा पकड़ा गया। जिसके साथ मारपीट की जा रही है और पैसे की मांग की जा रही है। 31हजार रूपया दिया भी गया है। अब एक लाख रुपया और मांग रहा है। नही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है।
वहीं इस बाबत सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा की माने तो जानकारी मिली है हरियाणा में किसी व्यक्ति को बंद कमरे में पीटा जा रहा है।इस मामले को लेकर संबंधित थाना और वहां के एसपी से बात की जा रही है जो भी विधि सवंत कार्रवाई होगा वो की जाएगी।