सहरसा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चला स्वच्छता अभियान
सहरसा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चला स्वच्छता अभियान
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चला स्वच्छता अभियान। सड़क पर झाड़ू लगाकर शुरुआत की, बीजेपी नेता बोले- अगर स्वच्छ हैं तभी स्वस्थ्य रहेंगे।
*एंकर :-* बिहरा के सहरसा में आज रविवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वछता अभियान को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक स्थित प्रीतिमा स्थल पर,भीमराव अंबेडकर चौक ,चंद्रशेखर आजाद चौक के समीप माननीय पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू,पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ अलोकरंजन झा ,पूर्व एमएलसी नूतन सिंह,,पूर्व विधायक सुरेंदर यादव,मेयर बैनप्रिय,बीजेपी जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह,बब्बू सिंह,शशिशेखर सम्राट, हरिओम सिंह,संगम सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता सड़क पर झाड़ू देकर स्वस्चता अभियान की शुरुवात की।
इस स्वच्छता अभियान में शामिल पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था जो हमारा देश हमारा राष्ट्र स्वच्छ रहे और स्वस्थ्य रहे।इस स्वच्छता अभियान को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगातार बढ़ा रहे हैं और पूरे देश को संदेश दे रहे हैं जो अपने घर को अपने देश को अपने राज्य को स्वच्छ रखें ।स्वस्चता सबसे महत्वपूर्ण है स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता रहना जरूरी है।इसलिए हमलोग आज इस अभियान में हैं।
वहीं पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने कहा हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने स्वच्छता को मिशन के रूप में लिया है।प्रत्येक वर्ष जो ये पखवाड़ा चलता है हमलोगों का 17 तारीख से लेकर 2 अक्टूबर तक उसमें 1 तारीख से 2 अक्टूबर तक हमलोग स्वच्छता पखवाड़ा करते हैं।आज उसी के तहत पूरे देश में ये कार्यक्रम चल रहा है।10 बजे से एक घण्टा हमलोग श्रमदान कर रहे हैं।उसीमें आज ये हमलोग सफाई का कार्यक्रम चला रहे हैं।
वहीं पूर्व एमएलसी सह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नूतन सिंह ने कहा आज स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जो गांधी जी का था।हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा ये है कि सभी को पूरे देश में स्व्च्छता पर ध्यान देना है।और साफ सफाई करना है और साफ सफाई करवाना है।इसलिए हमलोग आज साफ सफाई पर ध्यान दिए हैं।उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए ।आप अगर स्वच्छ हैं तभी स्वस्थ्य रहेंगे।