पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया
पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

*प्रेस नोट-चित्रकूट पुलिस*
मंडल प्रभारी गंगाप्रसाद करवरिया
*पुलिस अधीक्षक महोदया की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया*
*आज दिनाँक-16.06.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में थानों पर सीसीटीएनएस एवं आईजीआरएस का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी ।*
*(1).* सेटेलाइट के द्वारा जनपद का थानावार तैयार किया गया नक्शा के लाभप्रद उपयोग के बारे में बताया गया ।
*(2).* आईजीआरएस में किन-किन बिन्दुओं से रैंकिंग में सुधार आता है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।
*(3).* थाना रैपुरा में भारत सरकार की महत्वकांछी योजनी जल जीवन मिशन की चोरी हो रही पाइपों को बरामद करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
*(4).* सीसीटीएनएस की रैंकिंग में सुधार सम्बन्धी कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी मीटिंग में उपस्थित सीसीटीएनएस का कार्य देख रहे कर्मचारीगणों को बताया गया ।
*(5).* पुलिस की समस्याओं की जानकारी कर अतिशीघ्र समाधान किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
*(6).* सभी शाखा प्रभारियों से उनकी शाखा से सम्बन्धित परेशानियों को पूछकर उचित समाधान किया गया ।
*अपराध गोष्ठी में महोदया द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गयेः-*
*(1).* थाने पर महिला हेल्प डेस्क एवं साईबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का समय से उचित समाधान किया जाये ।
*(2).* महिला बीट आरक्षियों से महिला सम्बन्धी शिकायतों की जांच करवायें ।
*(3).* महिला बीट आरक्षियों का प्रेरित करें कि ज्यादा से ज्यादा महिला चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनके विरुद्ध हो रहे उत्पीडन के प्रति आवाज उठाने के लिये जागरुक करें ।
*(4).* थाना/चौकी पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने हेतु निर्देश दिये गये ।
*(5).* लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर शीघ्र करना सुनिश्चित करें ।
*(6)*. महिला सम्बन्धी अपराध एवं पॉक्सो से सम्बन्धित अभियोगों का निस्तारण समयावधि के अन्दर करें ।
*(7).* टॉप-10, चिन्हित माफियाओं पर कार्यवाही करें ।
*(8).* माल मुकदमाती का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा कराना सुनिश्चित करें ।
*(9).* न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में साक्षीगण की शीघ्र गवाही करा कर पीडित को न्याय दिलवायें ।
*(10).* पैदल गस्त की फोटो प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करते हुये शोहदों/मंचलों के विरुद्ध कार्यवाही करें, साथा-साथ अतिक्रमण वाले स्थानों से अतिक्रमण हटवायें ।
*(11).* एनबीडब्यू का तामीला, वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ श्री राज कमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान श्री अनुज मिश्र, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक श्री विजय सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह एवं समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।