फिरोजाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया जल बचाने और पौधे लगाने का संकल्प
फिरोजाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया जल बचाने और पौधे लगाने का संकल्प
*फिरोजाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया जल बचाने और पौधे लगाने का संकल्प*
*फिरोजाबाद*
फिरोजाबाद जिले के टूंडला में
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र रामनगर द्वारा *विश्व पर्यावरण दिवस* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बहनों ने जल बचाने और पौधे लगाने की शपथ दिलाई। पर्यावरण बचाने में प्रत्येक व्यक्ति के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के
*मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री दीपक चौधरी* ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस केवल 1 दिन नहीं बल्कि हर दिन हम लोगों को मनाना चाहिए और सोचना चाहिए कि कहीं आपके द्वारा पर्यावरण को किसी भी रूप से नुकसान तो नहीं पहुंचाया जा रहा। पानी की एक-एक बूंद को सहेज कर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसलिए अधिक से अधिक बहुतायत संख्या में पौधे लगाएं और उनकी वृक्ष बनने तक बच्चों की तरह देखभाल करें। उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर भी जोर दिया।
*ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश बघेल* ने कहा कि वृक्षों के अधिक कटान से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है इसलिए जरूरी है कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद जिले के 9 ब्लॉकों में से 6 ब्लॉक डार्क जोन में आ चुके हैं मात्र 3 ब्लॉक कैसे बचे हैं जहां पानी ठीक-ठाक स्थिति में है यदि अभी भी हम नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में यहां भी पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा।
*ब्रह्माकुमार तपस्वी भाई जी* ने बताया कि
विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित दुनिया भर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव है । इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण,
भारत में पर्यावरण दिवस उत्सव, प्रकृति के साथ शाश्वत बंधन का उत्सव, जागरूकता और कार्रवाई का उत्सव है
*बीके तनु बहन* ने कहा आज हर नागरिक प्रदूषण की समस्या से अवगत है और हमें पर्यावरण सुरक्षा की जागृति करने के लिए कार्य करना चाहिए। *ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग* द्वारा पर्यावरण जागृती के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। जिस में वृक्षारोपण, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण के लिए शाश्वत योगिक खेती, पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिज्ञा, जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण आदि – आदि कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ।
*विश्व पर्यावरण दिवस* पर
*केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विजय बहन*
ने कहा कि कृषि एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
ने कहा कि धरती हमारी माता है उसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है । आधुनिक जीवन शैली के कारण बढ़ते प्रदूषण को रोक लगाना आवश्यक है जैसे कि खेतों में रासायनिक खाद के जगह जैविक खाद का उपयोग करना, प्लास्टिक का कम उपयोग करना , कचरा नदी में ना बहा कर उसको कंपोस्ट खत में परिवर्तित करना, हर व्यक्ति कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसका संगोपन करें इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित होगा। पर्यावरण को नजर अंदाज करना ही मानव जीवन के लिए विपत्तियों का कारण बन गया है । पांचों तत्वों की सुरक्षा के लिए भारत की अहम भूमिका रही है तभी तो पांचों तत्वों की पूजा की जाती है।
*राजयोगी धीरज भाई* ने कहा कि
पांचों तत्वों की साइकिल को डिस्टर्ब किए बिना हम अपना कार्य करें तभी प्रकृति हमें सुख-शांति और आनंद प्रदान करेगी ।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों से
इस दौरान ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे भी प्रदान किए गए और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वह जल दोहन नहीं करेंगे। पौधे लगाएंगे और पर्यावरण को बचाने में अपना पूरा योगदान देंगे।
बीके धीरज ,तपस्वी,सोवरन सिंह,कार्तिक, एदल सिंह,जनक,बीके खुशी,रंजना,मीना,महेंद्रकोर,माया आदि रहे मौजूद।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट