सहरसा बिहार बेख़ौफ़ बदमाशों ने सुधा डेरी फॉर्म के संचालक को गोली मारकर की हत्या।इलाके में फैली सनसनी।पुलिस जांच में जुटी
बेख़ौफ़ बदमाशों ने सुधा डेरी फॉर्म के संचालक को गोली मारकर की हत्या।इलाके में फैली सनसनी।पुलिस जांच में जुटी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में बदमाशों का साम्राज्य चल रहा है।आये दिन लगातार इन दिनों बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस पर भी लगता है भारी परते हुए दिख रहा है।इसी कड़ी में कल बीते गुरुवार देर रात तकरीबन साढ़े 8 बजे एक 44 वर्षीय सुधा डेरी फॉर्म के संचालक को दूध का हिसाब करने वक्त घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके वारदात से फरार हो गया घटना जिले के बसनहीँ थानां क्षेत्र के तमकुल्हा गांव वार्ड नं 9 का बताया जा रहा है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
मालूम हो कि मृतक का नाम अनमोल यादव उर्फ बिनोद यादव है जो जिले के बसनहीँ थानां क्षेत्र के तमकुल्हा वार्ड नं 9 का रहनेवाला बताया जा रहा है।बीते कल अनमोल यादव अपने घर पर दूध का हिसाब कर रहा था उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया।वहीं घटना को लेकर परिजनों के द्वारा तुरंत थानां को सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही थानां कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही सदर अस्पताल भेज दिया।जिसका पोस्टमार्टम आज शुक्रवार को तकरीबन साढ़े 11 बजे हुआ और शव को परिजनों को सौप दिया गया।
वहीं परिजन राजकांत यादव की माने तो देर शाम साढ़े 8 बजे अनमोल यादव अपने घर पर दूध का हिसाब कर रहे थे।उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया।हमलोग गोली की आवाज सुनकर जब घर में गए तो देखे उसकी मौत हो गयी थी।उन्होंने ये भी बताया की गोली कौन मारा है ये हमलोगों को पता नहीं है।कुहासा का समय था पता नहीं चल सका जो कौन बदमाश सब गोली मारकर फरार हुआ है।
वहीं इस घटना को लेकर बसनहीँ थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार ने बताया की घटना घटी है।देर रात सुधा डेरी फॉर्म के संचालक अनमोल यादव उर्फ बिनोद यादव की देर रात साढ़े 8 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।रात में परिजन बोलने की स्थिति में नहीं थी।आज शुक्रवार को परिजन का फर्द बयान लिया जा रहा है ।फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ये भी बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है।
*BYTE :-* परिजन राजकांत यादव।