फिरोजाबाद अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए स्थानीय बाजारों में जाकर ही खरीदारी कीजिए : राजेश खुराना
अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए स्थानीय बाजारों में जाकर ही खरीदारी कीजिए : राजेश खुराना

अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए स्थानीय बाजारों में जाकर ही खरीदारी कीजिए : राजेश खुराना
भावनाओं का संबंध ना तोड़ो, अपने पड़ोस की दुकान से नाता जोड़ो : राजेश खुराना
व्यापारियों का खुशहाल कारोबार ही राष्ट्र की मजबूत जड़ हैं : राजेश खुराना
आगरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष व आत्मनिर्भर एक प्रयास के लोकप्रिय एवं सुप्रशिद्ध समाजसेवक राजेश खुराना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों का खुशहाल कारोबार ही राष्ट्र की मजबूत जड़ है। अपनी जड़ों को मजबूत कीजिए और स्थानीय बाजारों में जाकर खरीदारी कीजिए। अपने पड़ोस की दुकान से नाता जोड़ो और भावनाओं का संबंध ना तोड़ो क्योंकि लॉकडाउन में आपके पड़ोसी दुकानदार ने ही आपकी सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा कर एक पड़ोसी धर्म निभाया है। अब आप सब अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन से नहीं सिर्फ बाजारों में जाकर खरीदें और अपना पड़ोसी धर्म निभाएं। आइए हम सब मिलकर खुदरा व्यापारी व दुकानदार भाइयों की मदद करें। अपने आसपास के बाजारों के दुकानदारों से ही सामान खरीदी करें।
श्री खुराना ने महत्वपूर्ण विचार को आगे बढ़ाते हुए बताया कि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के लोगों ने कम से कम आम दुकानदार जिनका व्यापार कोरोना काल के चलते बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है, उनकी तकलीफों को देखते हुए ऑनलाइन खरीदारी की वजह से जो बाजार में जाना कम हुआ है। त्योहारी सीजन के मौके पर उन दुकानदार भाइयों को राहत देने के लिए देश की जनता से अपील करते हैं। व्यापारी भाइयों के लिए जनता को भी खुले दिल से ऑनलाइन खरीदारी का बहिष्कार कर अपने पड़ोसी दुकानदार से खरीदारी कर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। उनका परिवार भी अपना परिवार है। वह भी आपके भरोसे हैं। इसलिए हम भी लोकल दुकानदारों से ही सामान खरीद कर अपना पड़ोसी धर्म निभाना चाहिये।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


