सहरसा बिहार आरएम कॉलेज की महिला शिक्षिका 16 दिन से लापता अब तक नहीं चला कोई अता पता, परिवार और रिश्तेदार काफी चिंतित
आरएम कॉलेज की महिला शिक्षिका 16 दिन से लापता अब तक नहीं चला कोई अता पता, परिवार और रिश्तेदार काफी चिंतित
*लोकेशन :-* सहरसा, बिहार।
*रिपोर्ट :-* विकास कुमार
*एंकर :-* सहरसा के आर. एम. कॉलेज की महिला शिक्षिका दीप्ति प्रसाद का लापता होने को सोलह दिन बीत चुके हैं लेकन अबतक उनका कोई अता – पता नही मिलने से परिवार वाले काफी चिंतित हैं आपको बता दें कि बीते 22 सितंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे वो बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के वास्तु बिहार फ्लैट से निकली लेकिन अब तक वो अपने घर नही लौटी हैं। शिक्षिका के परिवार वालों थाने में उनके लापता होने का मामला भी दर्ज कराया है। लेकिन फिलहाल उनका कोई पता नही चल पाया है ऐसे में उनके परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंकाओं से घिरे हुए हैं। बताते चलें की शिक्षिका के घर से निकलते हुए एक तस्वीर सीसीटीवी में कैद है तस्वीरों में शिक्षिका काले रंग सूट पहनी हुई है और घर से निकलती हुई दिखाई दे रही है। महिला शिक्षिका का नाम दीप्ति प्रसाद है जो शहर के आर. एम. कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित है और वो बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के वास्तु बिहार में रहती है। महिला प्रोफेसर बीते 22 सितंबर से घर से गायब है। लापता शिक्षिका के पुत्र अंशुल ने बताया कि उनकी माँ बीते 22 सितंबर को सुबह 8.31 बजे वास्तु बिहार स्थित अपने घर से काले रंग की शूट पहन कर तैयार होकर घर से निकली थी घर से निकलते वक्त उनके साथ एक लेडीज बैग और एक पानी का बोतल भी था। जिसकी सारी तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी में कैद है। बताया जाता है कि लापता शिक्षिका का अंतिम मोबाइल लोकेशन खगड़िया जिले के सरोना के पास मिला है उसके बाद से शिक्षिका का कोई अता पता नही मिल रहा हैं जिसके चलते परिवार और रिश्तेदार काफी चिंतित हैं।