Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
कानपुर पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, इंस्पेक्टर अंजन सिंह ने हत्या का किया खुलासा
पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, इंस्पेक्टर अंजन सिंह ने हत्या का किया खुलासा

*कानपुर ब्रेकिंग*
*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, इंस्पेक्टर अंजन सिंह ने हत्या का किया खुलासा*
बीते सप्ताह पनकी फैक्ट्री एरिया में युवक की गोली मारकर हुई थी हत्या
हत्या आरोपी और मृतक अगल-बगल फैक्ट्री में करते थे कार्य
कभी-कभी दोनों युवक एक साथ शराब ठेके में जाकर पीते थे शराब
शराब पीने के दौरान दोनों युवकों में हुई थी कहासुनी
कहासुनी को लेकर आरोपी सुधीर शर्मा मानने लगा था रंजिस
सुधीर शर्मा ने अपने साथी दीपक चंदेल के साथ हत्या की वारदात को दिया था अंजाम
रंजिस के चलते सुधीर और दीपक ने आजम के सिर में गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस ने हत्या आरोपी के पास से आलाकत्ल तमंचा और एक जिंदा कारतूस किया बरामद
दीपक चंदेल की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
*कानपुर कमिश्नरेट थाना आदर्श पनकी क्षेत्र फैक्ट्री एरिया का मामला*