सहरसा बिहार 30 वर्षीय युवक की जहर खाने से हुई मौत। परिजन का आरोप जहर खिलाकर हत्या करने की जता रही है आशंका
30 वर्षीय युवक की जहर खाने से हुई मौत। परिजन का आरोप जहर खिलाकर हत्या करने की जता रही है आशंका
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सहरसा जिले के सालखुआ थानां अंतर्गत कोपरिया पूल के पास से सालखुआ पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक को कल रविवार को देर शाम बेहोशी हालत में किया था बरामद।जिसे नजदीक के पीएचसी में करवाया था भर्ती जहां युवक इलाजरत था।देर रात जब युवक की स्थिति बिगड़ने लगी तो डॉ ने बेहतर इलाज के लिए उक्त युवक को सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।जहां युवक की ईलाज के दौरान आज सोमवार को मौत हो गयी।वहीं परिजन जहर खिलाकर हत्या करने की आशंका जता रही है।
मालूम हो कि मृतक का नाम सुकेश राम है जो बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ गांव वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है। वही मृतक के परिजन ने बताया कि कल सालखुआ थानां से फोन आया कि एक युवक को बेहोशी हालत में पूल के पास से बरामद किया गया है और सालखुआ पीएचसी में भर्ती करवा दिया गया है।आकर पहचान कीजिये।उसी सूचना के आधार पर पीएचसी पहुंचे तो देखे की युवक सुदेश राम ही है जो बेहोश पड़ा हुआ है।उसके बाद डॉ बेहोशी हालत में ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गया है।
मृतक के परिजन मिथिलेश राम ने बताया कि मृतक सुदेश राम की शादी झुन झुन नामक लड़की के साथ अगस्त में हुआ था।और उस लड़की की शादी पहले मृतक सुदेश राम के मौसेरे भाई अभय राम से पहले हुआ था।इसी बीच पहले वाला पति अभय राम के द्वारा बराबर सुदेश राम को धमकी दिया जा रहा था हत्या करने का।और कल बीते रविवार को जहर खिलाकर हत्या कर ही दिया।वहीं परिजनों के द्वारा इस घटना को लेकर बनमा ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
*BYTE :-* धर्मेंद्र कुमार परिजन।
*BYTE :-* फागूराम मृतक का भाई।
*BYTE :-* मिथिलेश राम परिजन।