फिरोजाबाद उ0प्र0 सरकार के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी अपने दो दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
उ0प्र0 सरकार के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी अपने दो दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

फिरोाबाद/11 मई/सू0वि0
उ0प्र0 सरकार के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी अपने दो दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह बुधवार को राजकीय हेलीकोप्टर द्वारा 10.45 बजे पुलिस लाइन पर आगमन हुआ जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत वह अपने निर्धारित जनता दर्शन कार्यक्रम मंे एक-एक कर फरियादों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही डीएम, एसएसपी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। इसकेे उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री द्वारा पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह विकास खण्ड शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत ऊबटी में 39.94 लाख की लागत से बने मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम का फीता काटकर उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। स्टेडियम 1.5 एकड़ में बनाया गया है, स्टेडियम इस प्रकार से निर्मित है कि इसका उपयोग लगभग 35 हजार की जनसंख्या कर सकती है। उक्त स्टेडियम के अन्दर ओपिन जिम भी बनायी गयी है। पूर्व में स्टेडियम में खेल-कूद प्रतियोगितायें करायी गयी, जिसमें 200 मी0 एवं 400 मी0 की दौड़ प्रतियोगितायें करायी गयी। मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ओपिन जिम का उद्घाटन किया गया तथा प्रतियोंगियों 200 मी0 एवं 400 मी0 की दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोंगियों को पुरूस्कार दिया गया। गॉव में महिलाओं स्वयं समूह होने की जानकारी मौके पर उपस्थित महिलाओं से प्राप्त की गयी, स्टेडिम की चाहरदीवारी पर उ0प्र0 सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत डाहिनी में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में पढ़ाई का माध्यम अग्रेंजी है, विद्यालय के छात्रों से संवाद किया गया और शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी और यह भी जानकारी प्राप्त की गयी कि मीन्यू के अनुसार भोजन बनाया जाता है अथवा नहीं? संज्ञान में पाया कि भोजन मीन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता ठीक पायी गयी। विद्यालय का परिसर साथ-सुथरा पाया गया। इसी दौरान उन्होने रसोईयों से संवाद कर पूछा कि आपको समय से मानदेय मिलता कोई परेशानी तो नही है इस पर उन्होने संतोष व्यक्त करते हुए रसोईया विमलादेवी, कमलादेवी एवं पवित्रा देवी द्वारा अपना मानदेय रू0 1500.00 को बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत डाहिनी की उचित दर विक्रेता राशन डीलर की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राशन डीलर शारदादेवी एवं जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी, पूर्ति निरीक्षक, शिकोहाबाद एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले। राशन की दुकान पर 24 अन्त्योदय, 404 पात्र ग्रहस्थी के राशन कार्ड प्रचलित हैं। लाभार्थियों को मानक के अनुसार पूरी मात्रा में खाद्यान व अन्य आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा गेहॅंू क्रय केन्द्र मण्डी समिति शिकोहाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित पाये गये। अभिलेखों के निरीक्षण के समय पूर्व में मण्डी समिति शिकोहाबाद में किसानों द्वारा विक्रय किये गये गेहॅंू की सूची में अंकित शिवेन्द्र प्रताप से दूरभाष पर वार्ता की गयी। मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा उनसे पूछा गया कि आपके द्वारा इस वर्ष शिकोहाबाद मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्र पर गेहॅू विक्रय नहीं किया गया है, तो उनके द्वारा बताया गया कि अपनी सुविधा के अनुसार जनपद-एटा में गेहॅू को विक्रय किया गया है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वह इससे सन्तुष्ठ हैं। मौके पर अपना खाद्यान विक्रय करने आयी महिला किसान से बातचीत की गयी, जिसके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपना धान भी यही पर विक्रय किया है तथा आज गेहूॅ विक्रय करने आयी हैं। भुगतान के सम्बन्ध में पूछने पर महिला किसान द्वारा बताया गया कि भुगतान नियत समय पर हो चुका है। महिला द्वारा बताया गया कि कृषि भूमि की वह स्वयं स्वामी है।
निरीक्षण के दौरान मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत चितावली विकास खण्ड आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मी सुचेता कृपलानी पंचायत भवन ग्राम पंचायत चितावली विकास खण्ड शिकोहाबाद का निरीक्षण किया गया। सुनील कुमार, सचिव एवं राकेश कुमार पंचायत सहायक उपस्थित मिले। ग्राम पंचायत चितावली पंचायत सचिवालय में बैठने का समय प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे से 2 बजे तक का बताया गया। पंचायत भवन में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, परिवार रजिस्टर नकल, राशन कार्ड ऑनलाइन, आवास आवंटन, शौचालय आवंटन, वृद्धावस्था पेंशन आवंटन, विकलांग पेंशन आवंटन आदि का कार्य होना बताया गया।
इसी क्रम में मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत वासुदेव मई आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिभा शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, अर्चना देवी सहायक आंगनवाड़ी कार्यकत्री, श्रीकृष्णपाल सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित मिले। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम आंगनवाडी केन्द्र में लाभार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जिस पर बताया गया कि 7 माह से 3 वर्ष तक के 45 लाभार्थी 3 वर्ष वे 6 वर्ष के 40 लाभार्थी हैं। इसके अतिरिक्त आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की संख्या-14, धात्री महिलाओं की संख्या-8, मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की गयी तथा 06 शिशुओं को अन्नप्राशन किया गया। इसके अतिरिक्त पुष्टाहार के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, जिस पर बताया कि शत-प्रतिशत पुष्टाहार का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आंगनवाडी केन्द्र पर उपस्थित लाभार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई गई।
अपने लगातार निरीक्षणों के उपरांत उप मुख्यमंत्री जी ने आगरा केे मण्डलायुक्त व आई जी सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, चारागाहों व चकरोड़ की जमीनों पर अवैध कब्जें, भू-माफिआयों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही, बिजली की समस्याओं को दुरूस्त कर उपभोक्ताओं को सहुलियत प्रदान करने, वहीं सर्वाधिक लाइन लॉस वालें क्षेत्रों में टीम बनाकर फोर्स के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही सहित जनता से जुडंे विभिन्न बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गयी और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में तैनात अधिकारी तहसील, ब्लॉक मंे ही आवासित रहेंगे यदि सरकारी आवास नही है तो किराए के आवास मंें रहेंगें। उन्होने स्पष्ट कहा कि वहीं तैनात रहकर क्षेत्र व जनता की समस्याआंें को निस्तारित करंेंगे। उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल नही बने है, वहां पर मनरेगा योजना के अंतर्गत ऐसे सभी पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल बनवाऐं जाऐं। उन्होने डीएम, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारीयों को निर्देशित किया कि ब्लॉक, तहसील व थानों की समस्याओं को निस्तारित न होने पर जिलें पर आती है और जिलें से निस्तारित न होने पर प्रदेश स्तर पर जाती है, इसलिए ब्लॉक, तहसील व थानों की इकाईयों को सक्रिय किया जाए और स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को प्रभावी व गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देश व मार्गदर्शन का लाभ उठाते हुए जिला प्रशासन जनपद के सर्वांगीण विकास व जनता की सेवा को और अधिक निष्ठा, लगन व परिश्रम के साथ करेगा।