फिरोजाबाद : राहत सामग्री के साथ भोजन के पैकेट भी बांट रहे समाजसेवी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चाँद कुरैशी

फिरोजाबाद
पंडित श्याम शर्मा फिरोजाबाद संवाददाता
राहत सामग्री के साथ भोजन के पैकेट भी बांट रहे समाजसेवी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चाँद कुरैशी अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाली कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन में जरुरतमंदों को राहत सामग्री के पैकेट वितरण किये
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन में जरुरतमंदों को राहत सामग्री के पैकेट वितरण करने में भामाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रशासन के निर्देश पर भोजन के अलावा सूखी सामग्री भी घरों तक पहुंचाई जा रही है
इसी तरह नई आबादी रोड स्थित अब्बास नगर दुगॅश नगर द्वारा जरूरतमंदों को गत 10 दिनों से प्रतिदिन राशन खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस कार्य में युवा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष के चाँद कुरैशी मनीष जैन समेत पूरी टीम जुटी हुई है। अब तक साधना केन्द्र द्वारा 4 हजार पैकेट खाद्य सामग्री के वितरित की जा चुकी है। वहीं 900 राशन सामग्री किट भी बांट चुके हैं। इसी तरह पॉपुलर फ्रंट पाली की ओर से शहर के कच्ची बस्तियों में रहने वाले मजदूर व बेसहारों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।