चित्रकूट जिला अधिकारी ने वन अग्नि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक किया बुलाया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
जिला अधिकारी चित्रकूट उप जिलाधिकारी मानिकपुर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत बड़ी मढैया में बैठक की जिलाधिकारी आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा आप सभी लोग सजगता से कार्य करिए बीड़ी सिगरेट पीने के बाद ऐसे ही मत फेंके आप सभी का दायित्व बनता है सही दिशा में कार्य करिए और उप जिला अधिकारी ने कहा आप सभी लोग सही तरीके से कार्य करिए ताकि गर्मी के समय में आग समस्या ना हो जब भी जहां पर कोई इस तरह की समस्या है आए तुरंत फायर बिग्रेड को सूचित करिए जिले के सक्षम अधिकारियों को सूचित करें आप सभी की तत्काल प्रभाव से सहायता की जाएगी इस मौके पर जिलाधिकारी चित्रकूट सुक्रांत कुमार शुक्ला उप जिलाधिकारी मानिकपुर परमेश श्रीवास्तव डीएफओ रेंजर्स ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया