पाकुड: पारा शिक्षक के एक प्रतिनिधि मंडल मिले मंत्री से,15 अगस्त तक मांगे पूरी होने की उम्मीद
पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पकुरर । रविवार को मोहम्मद तारीर अहमद एवं अब्दुल सलीम के अध्यक्षता में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री जनाब आलमगीर आलम से मिलकर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतनमान पर विस्तृत रूप से चर्चा की । इनके अनुसार मंत्री महोदय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पारा शिक्षकों को लेकर कांग्रेस पार्टी तथा झारखंड सरकार गंभीर है। पार्टी के बैठक में भी पारा शिक्षकों के समस्या का निदान हेतु निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले पारा शिक्षकों का काम होने का उम्मीद है । कहा कि 27 या 28 जुलाई को मंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर पारा शिक्षकों के नियमावली का स्थिति का जायजा लेंगे । अगर नियमावली में कुछ विसंगति रह जाती है तो उसे दूर कर लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में दिलदार हुसैन, रेहान शेख, अमीरुल इस्लाम, हुस्न मुबारक, कामरुल हक, जामिल अंसारी, अब्दुस सालाम, मोहम्मद फौजान आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।