Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट :ग्राम पंचायत भदेहदू में अकाशी बिजली गिरने से मरी भैंस
चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर अंतर्गत तिरहार क्षेत्र के भदेहदू गाँव में अकासीय बिजली गिरने से हुआ हादसा बताते चलें मुन्ना मिसरा पिता जनार्दन मिसरा की भैसे जंगल मे चरने गयी थी कि अचानक दोपहर में 2 बजे के लगभग आन्धी तूफान चलने लगा और तेजी से बारिस होने लगी अचानक आकाशीय बिजली चमकी और एक भैस की जान ले ली ग्रामीणों को जैसे इस बात का पता लगा तुरंत मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों को फोन किया डॉक्टरों के पहुंचने के पहले भैंस मर चुकी थी किसान बहुत ही गरीब तबके का है शासन प्रशासन से निवेदन किया है मेरी स्थिति को देखते हुए सरकारी मदद प्राप्त करावे इस मौके पर ग्रमीण उपस्तिथि रहे प्रशासन मौके पर मौजूद नहीं था
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया