गढवा: *लोहारगाड़ा पंचायत के युवाओं ने मुखिया पंचायत चुनाव का परिसीमन को लेकर नाराजगी व्यक्त की।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहारगाड़ा के युवाओं ने पंचायत चुनाव का परिसीमन को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस पंचायत में पिछले दो बार मुखिया का सीट जेनरल पुरुष रहा जबकि अबकी बार परिसीमन में जेनरल महिला सीट का चर्चा हम लोग सुन रहे हैं। जब कि यह परिसीमन सरासर गलत हुआ है क्योंकि जनसंख्या के अनुसार सबसे ज्यादा जनसंख्या पिछड़ी जाति के है उसके बाद अनुसूचित जाति का जनसंख्या यहां पर ज्यादा है फिर भी लोहरगाड़ा पंचायत का परिसीमन में जेनरल महिला कर दिया गया है।
हम लोग उपायुक्त महोदय से यही मांग करते हैं की लोहरगाड़ा पंचायत का पुन: परिसीमन किया जाए और यहां पर सीट पिछड़ी जाति पुरुष या महिला या अनुसूचित जाति पुरुष या महिला किया जाए।
परिसीमन का विरोध करते हुए लोहरगाड़ा पंचायत का युवा समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी शशि कुमार साह, मनोज यादव ,रामाकांत कुमार ,मनोहर मेहता ,सुजीत कुमार यादव ,मनोहर मेहता, मुलायम सिंह यादव ,रविंद्र शर्मा ,मंदीप मेहता , दुर्गेश प्रसाद पासवान ,अरुण मेहता, दीपक चौधरी ,संजय गुप्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे
Subscribe to my channel



