

गोरखपुर : गोरखपुर जनपद में पहली बार स्वास्थ्य महकमे की टीम ने प्रदेश स्तरीय कार्यवाही बड़ी ही सूझबूझ और प्लानिंग के तहत करते हुए गोरखपुर में भ्रूण परीक्षण के मामले को पकड़ा और 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है । पिछले कई सालों से अपने आप को डॉक्टर बताने वाली प्रतिमा मिश्रा चौरीचौरा में अवैध अल्ट्रासाउंड के जरिये खुलकर भ्रूण परीक्षण का खेल खेल रही थी । इससे पूर्व एक निजी चैनल द्वारा इस संबंध में स्टिंग भी किया जा चुका है । स्वास्थ्य महकमे की टीम ने बड़ी ही सटीक प्लानिंग के तहत जाल बिछाया । अपने एक मुखबिर को भ्रूण परीक्षण कराने के लिए ऐसे रुपये देकर भेजे जिनके नंबर पहले से नोट किये जा चुके थे । उसके बाद टीम ने क्लिनिक पर छापा मारकर उन्ही रुपयों के साथ प्रतिमा मिश्रा तथा उसके चार सहयोगियों को पकड़ लिया है । पुलिस कार्यवाही जारी है । स्वास्थ्य महकमे की टीम अपनी इस सूझबूझ के लिए वाकई बधाई की पात्र है । यह छापेमारी जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर की गई । छापेमारी टीम में ए एस डी एम अनुपम मिश्र , नोडल अधिकारी डॉक्टर
