
फिरोजाबाद

हृदय विदारक कृत्य करते दर्द भी नहीं आया दरिंदे को*
जिला फिरोजाबाद क्षेत्र के शहर टूंडला में एक अज्ञात मानव यौनी में छुपे राक्षस ने हिंदुत्व की प्रतीक वाल गोवंश के दोनों कान बेरहमी से काटकर गोवंश प्रेमी संगठनों एवं पशु संरक्षण के तहत प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है
आपको बता दें कि आवाज इंडिया लाइव टीम के साथ गोवंश प्रेमी दीपक ठेनुआ एवं उनके सभी साथी इस कृत्य की जानकारी मिलते ही खोज में जुट गए अंतः सफलता के फलस्वरूप बाल गोवंश जिसकी आयु लगभग 4 महीने बताई जा रही है उसे लेकर सरकारी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सकों के माध्यम से उपचार कराया है बताया जा रहा है कि अब तक गोवंश के कान में कीड़े भी पढ़ चुकी हैं
हमारे संवाददाता अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर गुस्साए हिंदूवादी संगठन एवं गोवंश प्रेमियों ने प्रशासन से आए दिन ऐसी हृदय विदारक घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की अपील की है देखना यह है कि – ।। *विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार*।। की परंपरा को निभाने हेतु गोवंश रक्षक गोपाल किसे श्रेय देते हैं
*आवाज इंडिया लाइव चैनल फिरोजाबाद से पंडित श्याम शर्मा के साथ अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
