
Spread the love
अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
बेहटा गोकुल/
सकाहा गेट के पास प्रधान ढाबा से थोड़ा आगे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना रात करीब 2:30 की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर पंकज कुमार पुत्र सच्चिदानंद ठाकुर उम्र 30 वर्ष अपनी गाड़ी जिसका no UP32LN5946
( निवासी लखनऊ 465 मानस इन्क्लेव इंद्रा नगर लखनऊ) से घर जा रहे थे।
दुर्घटना की जानकारी होने पर मौके पर तत्काल पहुचे बेहटा गोकुल थाने के कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह ने कड़ी मशक्कत कर पंकज को गाड़ी से बाहर निकलवाया और ड्राइवर को सीएससी टोडरपुर इलाज के लिए लेकर आए।