
हरदोई
अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
छात्रा ने ग्राम हिल्लापुर में हुई मारपीट में मुकदमा लिखने का दिया आदेश
महिला डेस्क पर पांच तहरीर लेकर हलका इंचार्ज को दिए जाँच के आदेश
पिहानी।
मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक महेश चन्द्र ने सिटी गर्ल्स कॉलेज लखनऊ, बी एल एल डी, की छात्रा श्रुति गुप्ता पुत्री वीरेश गुप्ता को एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया। छात्रा ने प्रभारी की कुर्सी संभालते ही कंप्यूटर रूम ,महिला डेस्क व हेड मुहर्रिर कार्यालय समेत पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया। छात्रा श्रुति गुप्ता ने कोतवाली की गाड़ी से दरोगा और पुलिस फोर्स के साथ कस्बे का भ्रमण किया। छात्रा ने कई मुकदमे व तहरीर की जांच करने के निर्देश दिए । श्रुति गुप्ता ने मौजूद पुलिस बल से कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें। इस मौके पर एस आई विजय प्रताप, हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी, अतुल, आरपी दिवाकर, कृष्ण बली, राजेश यादव ,रिंकू यादव व नितिन गिरी आदि लोग मौजूद रहे।