
योगेंद्र प्रताप सिंह बाँदा ब्यूरो चीफ
बाँदा में अज्ञात कारणों के चलते वनरक्षक ने अंगौछे से पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दे कि बाँदा जनपद के कमासिन कस्बा निवासी मनोज यादव पुत्र स्व. कामता प्रसाद उम्र 25 वर्ष अपनी बहन प्रभावती के यहां बाँदा शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ले में रहता था। रविवार की दोपहर उसका शव कृषि विश्वविद्यालय के समीप स्थित जंगल में अंगोछा के सहारे पेड़ पर लटकता चरवाहों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया जेब से निकले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये मृतक के छोटे भाई बुधराज ने बताया मनोज यादव कि एक साल पहले वनरक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। वह छह माह तक उसने उत्तराखंड में ट्रेनिंग की। कुछ दिन पहले ही वह लौटा था घर वालों ने उसकी अतर्रा में शादी तय कर दी थी। वरीक्षा कार्यक्रम भी हो गया था। मनोज शादी नहीं करना चाहता था। अज्ञात कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।वे तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा दो बहनों की शादी हो चुकी थी।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है स्थानीय प्रशासन से जांच की मांग की है।