
Spread the love
स्लग:-सुपौल जिला में नहीं जली लालटेन।
एनडीए ने पाँचों सीटें पर मारी बाजी।
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-बिहार में सुपौल जिले के विधानसभा क्षेत्र में पाँचों सीटें पर नहीं जली लालटेन एनडीए ने पांचों सीटें पर मारी बाजी।
कुछ विधायकों ने बताया की हमारी जीत जनता की जीत है।
जनता मुझे क्षेत्र में विकास के लिए जिताया है।
जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा।
विकास किया है विकास करेंगे।
आइए सुनते हैं क्या कह रहे हैं विधायक।
कुछ लोगों का कहना है की मोदी का जलवा बिहार में चल गया।