गढवा : *गढ़वा भवनाथपुर थाना अंतर्गत ग्राम मझिगावॉ में दशहरा त्योहार के शुभ अवसर पर बनारस से आए हुए अतिथियों द्वारा प्रवचन दिया गया।*

झारखंड गढवा से दयानंद यादव का रिपोर्ट :गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना अंतर्गत प्रखंड कांडी के ग्राम मझिगावॉ में दशहरा त्योहार के शुभ अवसर पर मझिगांवा गांव के बाजार परिसर मे भाष्कर युवा क्लब की ओर से एकम अतिथि से शुरू हुए प्रवचन मे वाराणसी से पधारे जीतेन्द्र मणि त्रिपाठी के द्वारा बुधवार को राम नाम की महिमा पर श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया । प्रवचन मे बताया कि मनुष्य को हमेशा भगवान के भक्तों का आदर करना चाहिए ।भगवान के भक्तों से संपर्क करने से आपके अंदर के दुर्गुण धीरे धीरे स्वतः ही समाप्त हो जाएगा । मनुष्य को अपने जीवन मे मंदिर मे जाकर सिर्फ भगवान का दर्शन करने से जीवन धन्य नही होता है । जीवन तो धन्य तब होगा जब भगवान के भक्तों का आदर करे सम्मान करे तभी आपका जीवन सार्थक होगा । साथ ही कहा कि बिभीषन भी भक्त थे । प्रन्तु रावण के द्वारा उनको तिरस्कार किया गया था । जिसका परिणाम हुआ कि लंका नगरी का सर्व नाश हुआ । दूसरा भक्त विदुर जी थे । जिनको कौरवों के द्वारा आदर नहीं किए जाने से उनका भी नाश हुआ । इस लिए शस्त्रों मे वर्णन है कि भगवान का कथा सुनने व सुनाने मात्र से आपका मानव जीवन धन्य धान्य हो जाएगा । श्रोता गण मे अरूण मिश्रा , सत्राजित मिश्रा , सुनील चौबे , बुद्धि नारायण साह, भारतेन्दु चौबे , मृतुन्जय चौबे , श्रवण पासवान , अमरनाथ चौबे , बिपिन चौबे सहित श्रद्धालु मौजूद थे ।