Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद : *शार्ट सर्किट के कारण ट्रांसपोर्ट में लगी भयंकर आग*

*ब्रेकिंग न्यूज*
*थाना रसूलपुर क्षेत्र दुली मौहल्ला चौराहा की घटना*
*ट्रांसपोर्ट मालिक का कहना-बस कुछ देर चला था फायर बिग्रेड की गाड़ी का पानी*
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र दुली मौहल्ला चौराहा स्थित महेश पंडित जी की जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के नाम से ट्रांसपोर्ट है जिस पर उनके बेटे आकाश बैठते हैं ट्रांसपोर्ट में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी। आग अचानक से बढ़ती जा रही है मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों का पहुंचना बताया गया है। वहीं भतीजे सूरज का कहना था ये प्रशासन की लापरवाही है फायर बिग्रेड की गाड़ी तो आई पर कुछ देर ही पानी चला, पानी नहीं है ऐसे में कोई बड़ा हादसा होता है तो कौन जिम्मेदार होता
*फिरोजाबाद से संवाददाता अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*