Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
झारखंड : *D.A.V Public school के प्राचार्य से मिलकर स्टूडेंट्स की समस्याओं को साल्व किया गया*

पाकुड़ संवाददाता बिक्की भगत की रिपोर्ट
N.S.U.I पाकुड़ छात्र हित में सबसे आगे
आज दिनांक 1st Sep 2020 को N.S.U.I पाकुड़ द्वारा विद्यार्थियों की कुछ समस्याओं को लेकर D.A.V Public School का दौरा कर वहां के प्राचार्य से मिलकर विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाया गया और साथ ही साथ भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की निधन को लेकर शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखा गया
मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सज्जाद मेंहना जिला उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन विधानसभा सचिव शाहबाज आलम जिला महासचिव मुन्ना कॉलेज कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह नौशाद आलम, तंजीम आलम वसीम आलम सोयबुर शेख आलमगीर आलम नौशाद आलम आदि उपस्थित थे।